रुड़की।
प्रेस क्लब रुड़की रजिस्टर्ड पर आज एक बैठक आहूत की गई, जिसमें होटल संचालक द्वारा बिना पुष्टि के पोर्टल संचालक के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्हें नोटिस जारी करने संबंधी ब्यान दिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी ने कहा कि होटल राजमहल की खबर को लेकर न्यूज पोर्टल को जो नोटिस दिए जाने का ब्यान दिया गया, वह बेहद ही निंदनीय है। एक पत्रकार खबर के माध्यम से सच्चाई को उजागर करता है, तो उसे डराया, धमकाया ओर दबाने के प्रयास के साथ ही होटल स्वामी द्वारा उन्हें नोटिस देने का हवाला दिया जा रहा है। जोकि बेहद ही निंदनीय है, जबकि जो भी वीडियो या खबर उजागर की गई है, उसमें पुलिस कार्रवाई की ही पुष्टि हुई, इसमें पुलिस कार्रवाई के इतर कुछ अलग नहीं है।
पुलिस कार्रवाई के माध्यम से मौके पर पुलिस कार्रवाई की खबर प्रकाशित की गई ओर सिर्फ सच्चाई को दिखाने का काम किया गया। वहीं उपाध्यक्ष महेश मिश्रा एड., कोषाध्यक्ष संदीप पोहिवाल द्वारा भी होटल स्वामी के ब्यान की निंदा की गई। साथ ही सभी पत्रकार बंधुओं ने मांग की कि होटल स्वामी द्वारा बनाये जा रहे नाजायज दबाव को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही इस ओर बड़े कदम उठाये जाएंगे। बैठक में अध्यक्ष बबलू सैनी, उपाध्यक्ष महेश मिश्रा एडवोकेट, कोषाध्यक्ष संदीप पोहिवाल, निदेशक टीना शर्मा, वरिष्ठ सदस्य सुभाष सक्सेना, योगराज पाल, रियाज कुरेशी, गौरव वत्स, सुनील पटेल, दीपक अरोड़ा, मनोज जुयाल, अखिलेश गुप्ता, शिवम कश्यप, अरुण कुमार, विकास भाटिया, तोषेन्द्र पाल सिंह आदि अनेक पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा रुड़की प्रेस क्लब रजि°

https://shorturl.fm/pWbn0
Same-day cleaning heroes, crisis averted beautifully. Speed-dialing for future crises. Crisis champions.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC
https://shorturl.fm/uGNsD
https://shorturl.fm/mmZUM
https://shorturl.fm/5CfQc
https://shorturl.fm/x3taC
https://shorturl.fm/OcPVI