रुड़की। ( अंकित सोंन्धी )
अभी कुछ देर पहले गंगनहर कोतवाली पुलिस ओर एक बदमाश की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, घायल को हिरासत पुलिस लेकर सिविल अस्पताल में उपचार हेतु ले जाया गया, जहां उसका उपचार कराया जा रहा है।
आज देर रात गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि विभिन्न मामलों में वांछित अभियुक्त सालियर के रास्ते आ रहा है। सूचना पर कोतवाल आर के सकलानी पुलिस टीम के साथ चेक पोस्ट पर पहुंचे और नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस को बाइक पर सवार होकर एक युवक आते दिखाई दिया, जिसे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर उक्त बदमाश भागने का प्रयास करने लगे, जब पुलिस ने पीछा करने का प्रयास किया तो, बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में जा लगी, जो घायल हो गया। इस पर पुलिस टीम घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका उपचार कराया जा रहा है। वहीं मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी व उच्चाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। घायल बदमाश की पहचान उवेश निवासी पुरानी तहसील कोतवाली गंगनहर के रुप में हुई। जानकारी मिली है कि उक्त बदमाश द्वारा एक सप्ताह पूर्व एक किशोर के साथ पिस्टल की नोंक पर कुकर्म किया था। पीड़ित किशोर के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया, पुलिस आरोपी की तभी से तलाश में थी।
अंतरराष्ट्रीय
अल्मोड़ा
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
उधमसिंह नगर
एक्सक्लूसिव
कृषि
क्राइम
देहरादून
नैनीताल
पिथौरागढ़
रुद्रप्रयाग
वॉयरल न्यूज़
हरिद्वार
गंगनहर पुलिस की बदमाश से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हुआ घायल

Same-day cleaning heroes, turned disaster into perfection. Speed-dialing for future crises. Rapid response appreciation.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC
https://shorturl.fm/GOVeo
https://shorturl.fm/8BkNj
nf1f9p
https://shorturl.fm/58bFZ