रुड़की
उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट जी रविवार को नेहरू स्टेडियम, रुड़की में आयोजित कथा वाचक आचार्य विजय कौशल जी महाराज द्वारा संपूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति भाव से सुनाई जा रही राम कथा में पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने मंच पर पहुंचकर विजय कौशल जी महाराज का शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने कथा वाचक महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और राम कथा का श्रवण कर इसे जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि श्रीराम के जीवन आदर्श आज भी समाज को मार्गदर्शन देते हैं और हर व्यक्ति को धर्म, सत्य और मर्यादा के पथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह और विधायक प्रदीप बत्रा ने भी महाराज जी के आशीर्वाद को धारण करने का संकल्प लेते हुए कहा कि कथा श्रवण से समाज में सद्भाव, भाईचारा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
कार्यक्रम में अक्षय प्रताप सिंह, पवन तोमर,प्रवीण संधू, गुरजिंदर सिंह सहित भाजपा के जिला एवं मंडल स्तर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा नगर क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और राम कथा का श्रवण कर धर्म एवं भक्ति में भाव विभोर हुए।