पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक का 757 वे सालाना उर्स का आगाज़ चाँद दिखाई देने के बाद परंपरागत रस्म मेहंदी डोरी के साथ शुरू हो गया है। इस मौके पर दरगाह शरीफ़ का माहौल रूहानी नज़ारे में तब्दील हो गया।मेहंदी डोरी की रस्म बड़े अदब व एहतिराम के साथ सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी की देखरेख में अदा की जा रही है।
आज शाम को चांद दिखाई देने पर रात ईशा की नमाज के बाद करीब 10:30 बजे दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दुसी, शाह यावर एजाज साबरी और उनके परिवार के लोग दरगाह साबिर पाक से अपने कदीमी (पुराने) घर शाह खालिक मियां के यहां पहुंचे और यहां से सिर पर मेहंदी, डोरी की थाल, संदल और प्रसाद लेकर कव्वालों के साथ देर रात तक दरगाह साबिर पाक में पहुंचेगे। इसके बाद सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी कुद्दुसी दरगाह साबिर पाक में मेहंदी डोरी और संदल पेश कर देश में अमनो अमान की दुआ की जाएगी।उसके बाद शाह अली एजाज साबरी और शाह यावर अली एजाज साबरी मेहंदी डोरी अकीदतमंदों को प्रसाद के तौर पर बेटेगे। इस रस्म में कव्वाल अपने अपने कलाम पेश करेंगे।वही इस मौके पर दरगाह परिसर और क्षेत्र के में भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं।साथ ही बाज़ारों में रौनक बढ़ गई। उर्स को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। आईजी गढ़वाल, एसपी देहात और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दरगाह और आस-पास के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।वहीं सीसीटीवी कैमरों से भी कड़ी निगरानी की जा रही है। यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए मेहंदी डोरी के समय रूट डायवर्जन लागू किया गया है ताकि जायरीनों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।मेहंदी डोरी की रस्म के बाद उर्स की रस्में छोटी रौशनी,बड़ी रौशनी,कुल शरीफ गुशल शरीफ अदा की जायेगी।इस मौके पर शाह खालिक मियां, पानीपत दरगाह के सज्जादानशीन सैयद हाफिज मैराज साबरी ,शाह सुहैल मियां, शाह गाजी ,शाह असद साबरी ,सफीक साबरी, मुनव्वर अली साबरी, यासिर ऐजाज ,नासिर ,नैय्यर अजीम फरीदी, सूफी राशिद साबरी ,सूफी इसरार साबरी ,नोमी मियां ,सलीम ,हैदर हबीब ,आदिल हबीब, बाबा मिस्सी शाह,गुलशाद सिद्दीकी,इस्तिकार अमन साबरी, शादाब एडवोकेट, मुमताज कुरैशी, मोनू कुरैशी, सोनू साबरी, पंडित जावेद साबिर,रहीम साबरी आदि अकीदतमंद मौजूद रहे।
मेहंदी डोरी की रस्म के साथ उर्स का हुआ आगाज़

https://shorturl.fm/3hjZw
https://shorturl.fm/cK8MS
https://shorturl.fm/trvYd
https://shorturl.fm/pgh2a
https://shorturl.fm/87tZT
https://shorturl.fm/QuKp5
https://shorturl.fm/hNVYa
https://shorturl.fm/k5mgJ
https://shorturl.fm/ms1fq
https://shorturl.fm/bCoOP
https://shorturl.fm/LixUj
https://shorturl.fm/k3rac
https://shorturl.fm/buzaU
https://shorturl.fm/kB184
https://shorturl.fm/kqip3
https://shorturl.fm/QHbdz