रुड़की/हरिद्वार
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जनपद हरिद्वार उत्तराखंड द्वारा सेवा पखवाड़ा सेवा पर्व के रूप में मनाने जा रहा है आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पर्व के रूप में मनाया जाएगा रुड़की उप जिला चिकित्सालय में 17 सितंबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन होने जा रहा है शिविर कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ओर रुड़की नगर निगम मेयर अनीता देवी अग्रवाल शिरकत करेंगे

जिसमें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय रुड़की, मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ओर जिलाधिकारी हरिद्वार के रूप रेखा में कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा | शिविर में सभी दवाइयां नि:शुल्क और ओपीडी भी नि:शुल्क तौर पर दी जाएगी | सेवा पखवाड़ा का यह पर्व सेवा के रूप में मनाया जा रहा है जिसमें क्षेत्र के सभी आमजन हिस्सा ले सकते हैं 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने जा रहा है जो एक बहुत ही बड़ी और अच्छी पहल है |











https://shorturl.fm/K75gd
https://shorturl.fm/W5Yyt
https://shorturl.fm/mlOIg
https://shorturl.fm/UyBx4
https://shorturl.fm/MQ3xM
https://shorturl.fm/33YL3
4jjeyv
sy7oqx
https://shorturl.fm/49aB6
https://shorturl.fm/uZ9ss