महिला सशक्तीकरण के सम्बन्ध मे किया जागरुक
महिला स्ट्रीट क्राईम के सम्बन्ध मे चलाया जनजागरुकता अभियान
गौरा शाक्ति ऐप, महिला सम्बन्धी अपराध ,साईबर क्राईम के सम्बन्ध मे दी गयी जानकारी
वर्तमान समय मे उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे आज दिनांक 09/10/2025 को थाना झबरेडा द्वारा संजीविनी मेडिकल कालेज मे मेडिकल की छात्राओं, कालेज स्टॉफ के शिक्षकों की उपस्थिति में कालेज की छात्राओं को महिला स्ट्रीट क्राईम की रोकथाम के दृष्टिगत जागरुकता अभियान चलाया गया। जिसमे सडक पर घूमने वाले मनचले लडको व उनका पीछा करने वाले लडको पर सतर्क दृष्टि रखने के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया तथा ऐसी परिस्थिति होने पर तत्काल डायल 112 व 1090 पर कॉल करने के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया व किसी भी परिस्थिति मे अपना मोबाइल नम्बर किसी अनजान व्यक्ति को अनावश्यक न दें व वर्तमान में नये –नये तरीके से हो रही साईबर धाखोधड़ी, गौरा शाक्ति ऐप, महिला सम्बन्धी अपराध ,साईबर क्राईम के सम्बन्ध मे दी गयी जानकारी दी गयी ।





