• Sun. Sep 21st, 2025

Navbharat Update

Latest English News, Breaking News Alerts, Today's News, Uttarakhand News, India New

गुरु और शिष्य के अटूट प्रेम को दर्शाता है गुरु पूर्णिमा का पर्व: अनिल सचदेवा दुःख निवारण रूहानी डेरा ट्रस्ट ने गुरु पूर्णिमा पर किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन

रुड़की।

आज रुड़की शहर में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह आश्रम व मंदिरों में गुरु पूर्णिमा पर्व के कार्यक्रम आयोजित किये गए। जहां सभी ने अपने गुरु को प्रणाम किया और उन्हें दक्षिणा स्वरूप उपहार दिए। साथ ही जीवन में सुख शांति का आशीर्वाद लिया।
इसी कड़ी में साकेत स्थित अग्रवाल धर्मशाला में दुःख निवारण रूहानी डेरा ट्रस्ट रजि. श्री ज्वाला मां मेहर दरबार की ओर से गुरु पूर्णिमा पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस दौरान सुबह से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा, वहीं गुरु ने भी श्रद्धालुओं ओर भक्तों की श्रद्धा देखकर उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
दुःख निवारण रूहानी डेरा ट्रस्ट रजि. के संचालक एवं मां ज्वाला जी के उपासक गुरु अनिल सचदेवा ने बताया कि गुरू का दर्जा भगवान से बड़ा माना गया है, क्योंकि गुरु पथप्रदर्शक ओर मार्गदर्शक होता है। एक गुरु ही भगवान से उसके भक्त को मिलाने का रास्ता बताता है। उन्होंने कहा कि आज कल कुछ लोग गुरु पूर्णिमा जैसे अवसरों को अपना निजी हित साधने के साधन बना रहे है, जिन्हें ऐसे कृत्यों से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का दिन एक गुरु और उसके शिष्य (श्रद्धालु) के बीच एक दूसरे के प्रति भावना को जाहिर करने का दिन होता है, इस दिन शिष्य अपने गुरु से दीक्षा लेकर उनसे जीवन में मंगल होने का आशीर्वाद लेता है, वहीं गुरू भी अपने शिष्यों को सत्य के मार्ग पर चलने का आशीर्वाद देते है। वहीं गुरुमाता ने भी कार्यक्रम में पहुँचे तमाम श्रद्धालुओं ओर गणमान्य लोगों को आशीर्वाद दिया और कहा कि आज का दिन एक गुरु और शिष्य के बीच अटूट प्रेम और उनके प्रति भाव को दर्शाता है। इससे पूर्व सुबह से ही माता के भजनों का गुणगान किया गया, ओर अपने गुरु के लिए शिष्यों द्वारा लाई गई भेंट को गुरु के चरणों में समर्पित किया गया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे विधायक प्रदीप बत्रा ने भी गुरु व गुरु माता से आशीर्वाद लिया और गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। इस मौके पर चौ. गजे सिंह, चौ. मगन सिंह, डॉ. कुलबीर सिंह, सतीश गोस्वामी, कुलदीप त्यागी, सन्नी सचदेवा, डॉ. शिवांश सचदेवा, राजीव गुप्ता, तुषार सैनी, चौ. अनिल, रूपेश गोयल, डॉ. अनिल पंवार, रामप्रसाद, संजय सब्बरवाल, पंकज सिंघल, मुकेश अग्रवाल, बड़ी देवा जी, नैना देवा जी, डिम्पी लखानी, रचना गुप्ता, सुषमा प्रसाद, प्रतिभा सैनी, नीलम, सुबलेश चौधरी, पूनम चौधरी, सुनैना तोमर आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओर गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

22 thoughts on “गुरु और शिष्य के अटूट प्रेम को दर्शाता है गुरु पूर्णिमा का पर्व: अनिल सचदेवा दुःख निवारण रूहानी डेरा ट्रस्ट ने गुरु पूर्णिमा पर किया भव्य कार्यक्रम का आयोजन”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon