• Sun. Sep 21st, 2025

Navbharat Update

Latest English News, Breaking News Alerts, Today's News, Uttarakhand News, India New

पत्रकारों ने किया नगर विधायक और मेयर का पुतला दहन

रुड़की।

अंकित सोंधी

पत्रकारों का अपमान करने के विरोध में मंगलवार को विधायक प्रदीप बत्रा और मेयर अनीता अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला फूंका गया। इसके साथ ही तय किया गया कि दोनों जनप्रतिनिधियों के द्वारा माफी न मांगने तक सभी पत्रकार विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर अपना कार्य करेंगे। वहीं सीएम के सामने मामला रखने जा रहे पत्रकारों को पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने नेहरू स्टेडियम वाले पुल पर रोक लिया। जहाँ पत्रकारों और प्रशासन के अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई।

बीते रोज नगर निगम बोर्ड की बैठक में जाने से मीडिया को रोका गया था और विधायक प्रदीप बत्रा ने उनके साथ धक्का मुक्की भी की थी, इसके विरोध में पत्रकारों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार किया और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार भी बात कही थी। तय कार्यक्रम के अनुसार आज पत्रकार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नहीं गए और न ही मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कवरेज किया। सभी ने एकत्र होकर हाथ पर काली पट्टी बांधने के साथ विधायक, मेयर की शव यात्रा निकाली और चन्द्रशेखर चौक पर उनके पुतले को आग के हवाले किया। पत्रकारों ने तय किया कि माफी न मांगे जाने तक विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर ही कार्य करेंगे। वहीं पुतला फूंकने के बाद पत्रकारों ने सीएम के कार्यक्रम की ओर जाने का रुख किया। लेकिन पुलिस ने नए पुल के समीप पत्रकारों को रोक लिया। इस दौरान पत्रकार सांकेतिक रूप से धरने पर भी बैठे। मौके पर पहुंचे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने पत्रकारों से वार्ता की और वापस लौटने की अपील की। प्रेस क्लब महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू रोड एवं प्रेस क्लब रुड़की के अध्यक्ष बबलू सैनी ने कहा कि जब तक मेयर और विधायक प्रेस क्लब में आकर माफी नहीं मांगते, तब तक विरोध जारी रहेगा। जिस कार्यक्रम में मेयर और विधायक शामिल होंगे, उस कार्यक्रम की कवरेज नहीं की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी, रामकुमार शर्मा, महेश्वर प्रसाद, महेश मिश्रा, दीपक मिश्रा, देवेंद्र वर्मा, हरिओम गिरी, अनिल गोयल, योगराज पाल, दीपक अरोड़ा, नितिन कुमार, गौरव वत्स, टीना शर्मा, सुभाष सक्सेना, तोशेंद्र पाल, सुरेंद्र वर्मा, रियाज कुरैशी, राहुल सक्सेना, मिक्की जैदी, ब्रह्मानंद चौधरी, अरुण सोनकर, अंकित कुमार, अश्वनी उपाध्याय, डाक्टर अरशद, संदीप चौधरी, सुनील पटेल, अमर मौर्य, प्रिंस शर्मा, जिशान मलिक, नसीम मलिक, मनोज जुयाल, संदीप पोहीवाल, विकास भाटिया, सरवर साबरी, सोनिया सैनी, सीमा कश्यप, अभिषेक शर्मा, मनवर कुरैशी, नाजिम, दिनेश कुमार, रजनीश सहगल, सोनी रोड, शानू सिंघल, दीक्षा, नवीन कुमार, आशीष शर्मा आदि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

74 thoughts on “पत्रकारों ने किया नगर विधायक और मेयर का पुतला दहन”
  1. Your enthusiasm shines through every paragraph, serving as a inspiring reminder of the impact that authentic dedication can have.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon