(रूडकी)
आज जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर के कार्यालय पर भारत रत्न देश के प्रथम गृहमंत्री महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं देश की महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम तथा गोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता पूर्व राज्य मंत्री चेयरमैन शमशाद एवं संचालन महानगर जिला महामंत्री उम्मेद गाजी ने किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल और इंदिरा गांधी ने आज़ाद भारत में वो काम किया है जो न उनसे पहले ओर ना ही बाद में किसी ने किया है।
सरदार पटेल ने देश को 565 रियासतों को एक कर एक देश एक नक्शा बनाया तो वहीं इंदिरा गांधी ने दुनिया के नक्शे को बदलते हुए एक नए देश को बनाया। दोनों ने बिना झुके देश हित में सराहनीय कार्य किए जिन्हें इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।उन्होंने कहा कि दोनों महान स्वतंत्रता सेनानी थे और देश की आजादी में उन्होंने अग्रणी योगदान दिया था।
संजय गुड्डू पूर्व पार्षद ने कहा कि सरदार पटेल ने देश जोड़ने का काम किया ओर आज की सरकार देशवासियों को बांटने का काम कर रही है।
चेयरमैन शमशाद ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आज के युवाओं को सरदार पटेल और इंदिरा गांधी जी के सिखाए रास्ते पर चलते हुए देश निर्माण में योगदान करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला महामंत्री वीना आनंद, राजा चौधरी एडवोकेट, ब्लॉक अध्यक्ष रिजवान अहमद, यासमीन खान, जिला उपाध्यक्ष डॉ हरविंदर सिंह, ओमवीर सिंह मलिक, मदन पाल भड़ाना, डॉ सुरेन्द्र प्रजापति, कमल मित्तल, मकसूद हसन, सुभाष चौधरी, इंटक नेता अरविन्द राजपूत, बहुगुणा जी, मीर हसन, डॉ इरशाद मीर, विशाल सहगल, मिंटू जायसवाल, डॉ परवेज़ आलम, युवक कांग्रेस नेता आवेश अंसारी, नावेद भाई, अयान, हिमांशु चौधरी, आशीष चौधरी, अभिषेक पंवार, मोनू त्यागी आदि मौजूद रहे










