• Sun. Sep 21st, 2025

Navbharat Update

Latest English News, Breaking News Alerts, Today's News, Uttarakhand News, India New

जनपद हरिद्वार होंगे विकास के नये आयाम स्थापित ‘देशराज कर्णवाल

रूडकी

राज्यमंत्री की पहल पर मुख्यमंत्री धामी ने दिये झबरेडा में पांच अम्बेडकर पारकोंँ के सौन्दर्यकरण के आदेश, जनपद क अनुसूचित जाति बाहूल्य गांव में लगाये जायेंगें डॉ० भीम राव अम्बेड़कर समाज कल्याण शिविर
रूडकी 20 अगस्त । पूर्व विधायक राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल की पहल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झबरेड़ा विधानसभा के पांच अम्बेडकर पार्कों के सौन्दर्यकरण हेतु आदेश प्रदान किये हैं। इस संदर्म में जानकारी देते हुए पूर्र विधायक राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरे्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि जिन होने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के नाम पर पंच तीर्थ स्थान बनाकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को सच्ची श्रद्दाजंलि अर्पित की और उन्ही के पदचिन्हों पर चलते हुए प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यं मंत्री पुष्कर सिं धामी ने मेरे प्रस्ताव पर बाबा साहेब अम्बेडकर जी के नाम पर नन्हेडा अन्तपुर, तांशीपुर ठस्का, डेलना एवं शेरपुर खेलमरु मेंबाबा साहेव अम्बेडकर पार्को में सौन्दर्यकरण करने का निर्णय लेकर दलित सम्मान व स्वाभिमान को बढ़ाने की दिशा में कदम उठाया है।
उन्होंने कहा कि गांव ठस्का एवं ग्राम डेलना में पहले ही अम्बेडकर पार्क का सौन्दर्यकरण व प्रतिमा का अनावरण हो चुका है वहीं नन्हेड़ा अनन्तपुर में 24 लाख 76 हजार रूपये, तांसीपुर में 11 लाख 86 हजार रूपये एवं वर्तमान विदधायक श्री वीरेन्द्र कुमार जाती जी के गांव शेरपुर खेलमऊ में 24 लाख 97 हजार 500 रूपये कुल 61 लाख 5९ हजार 500 रूपये की लागत से तीनों पारकों का सौन्दर्यकरण की निविदाएं तत्काल जिला पंचायत कार्यालय द्वारा आमंत्रित की जायेगी एवं सालियर बारात घर ‘ क प्रागंण में शीघ्र ही अम्बेडकर प्रतिमा का शासनादेश अतिशीघ्र जारी किया जायेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री पुर सिंह धामी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट जी का आभार व्यक्त करता हूं। मेरे द्वारा भी आपके सेवक के रूप में विधायक रहते हुए झबरेड़ा विधानसभा के अंदर कई सौ करोड़ रुपए के विकास कार्य कराकर झबरेडा के लोगों का दिल जीता यह भी इसलिए हुआ कि प्रदेश के अंदर भाजपा की सरकार थी और आज भीजो कार्य हो रहे हैं वो भाजपा की सरकार के द्वारा ही कराया जाना संभव हो रहा है इसके लिए भीमैं बार-बार भाजपा सरकार का धन्यवाद का ज्ञपित करता हूँ इसके साथ ही मैं पर् षेत्रीय सांसद एवं मुख्यमंत्री त्रयंदेसिंह रावत जी के द्वारा मेरे प्रस्ताव पर शासनादेश जारी कर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा हर सरकारी कार्यालय मेंलगाई गई इसके लिए मैं श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यवाद ज्ञापित करता हू और पू्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानन्द जी का भी मैं सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और पुनः एक निवेदन करना चाहता हूं कि विधायक मलेही झबरेडा कांग्रेस का हो लेकिन आज भी प्रदेश क मुख्यमंत्री द्वारा मेरे एवं और पार्टी के पदािकारियों के प्रस्तावों पर राज्य योजनाओ “से जो कार्य हो रहे है चाहे वह किसी भी विभाग से हो, वह किसी से छुपे नहीं है। इसलिए विधायक पदकरे कि उनके विधायक रहते हुए आज भी मेरे द्वारा दिये गये प्रस्ताव पर भाजपा सरकार एवं भाजपा संगठन झबरेड़ा विधानसभा में सर्वाधिक विकास कार्य करा रहे है और कराते रहेंगे। और झबरेड़ा की जनता इस बार जरूर हरिद्वार के अन्दर सभी विधानसभा में कमल खिलायेगी।
इसक साथ हीश्री देशराज कर्षवाल ने बताया की उनके द्वारा जनपद हरिद्वार के समस्त अनुस्चित जाति बाहुल्य गांवोंमें डॉ भीम राव अम्बेडकर समाज कल्याण शिविर लगाये जायेगें जिनके माध्यम से सरकार की जन ‘कल्याणकारी योजनाएँ समाज क अंतिम छोेर तक बैठे व्यकति तक पुँचेगी। इन शिविरों के सफल आयोजन हेतू श्री कर्णवाल द्वारा प्रत्येक ब्लॉक में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर के आवश्यक निर्देश दिये जा रहे है। इसी कम में आज उनके द्वारा रूड़की ब्लॉक सभागार में सभी ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकरी, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अल्पसंख्यक अधिकारी, समस्त रेखीय विभाग के अधिकारी गण व जनप्रतिनिधि उपसिथित रहें।

15 thoughts on “जनपद हरिद्वार होंगे विकास के नये आयाम स्थापित ‘देशराज कर्णवाल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
Right Menu Icon